हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लोग उनके डांस के दीवाने हैं। अब एक बार फिर उन्होंने डांस के लिए अपना जुनून साबित कर दिया है। अब इस देशी क्वीन ने सड़क किनारे शानदार डांस किया है। सपने के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस भी झूमने को मजबूर हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो शेयर उनका स्वैग देखते ही बन रहा है।
बता दें कि सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फोलोअर्स हैं। उनके हर वीडियो और फोटो पर उन्हें फैंस का जबरदस्त प्यार मिलता है। उनका हर शेयर होते ही वायरल हो जाता है। हाल ही में रिलीज हुआ उनका बलम सॉन्ग लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में वो माही गौर के साथ जबरदस्त जुगलबंदी करती नजर आ रही हैं। वहीं अब सपना का बैक टू बैक एक और गाना रिलीज हो गया है। फौजी-फौजन टाइटल से रिलीज इस गाने को भी फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।