Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 3:09 pm IST


पहने 5 स्टाइलिश साड़ी, जो बनाए आपको सुन्दर



वक्‍त कितना भी बदल गया हो, महिलाओं में साड़ी पहनने का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है। खासतौर पर जब साड़ी शादी के बाद ससुराल में पहननी हो तो महिलाएं बहुत ही सोच-समझ कर साड़ी का चुनाव करती हैं।

 बंगाली स्टाइल साड़ी कैसे पहनें?


* साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ टक करें

* बड़ी प्लीट्स बनाएं

* पल्लू की प्लीट्स बनाएं

* पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें

* पल्लू के कॉर्नर को आगे ले आएं

* दाहिने शोल्डर पर पिनअप कर लें


लहंगा स्टाइल साड़ी कैसे पहनें? 


* साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ से टक करें

* प्लीट्स बनाएं और अच्छी तरह सेट कर लें

* पल्लू की प्लीट्स बनाएं

* पल्लू को दाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें

* पल्लू के कॉर्नर को पीछे की तरफ़ पिनअप कर लें

* एक्स्ट्रा ग्लैमर के लिए पल्लू के कॉर्नर को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें


कॉकटेल पार्टी-इंडियन वेडिंग साड़ी कैसे पहनें


* साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ से टक करें

* प्लीट्स बनाने से पहले साड़ी के उस पोर्शन को टक कर दें

* प्लीट्स बनाएं और कमर के बीच में टक कर दें

* पल्लू को घुमाकर दाहिने शोल्डर पर ले आएं

* पल्लू की प्लीट्स बनाएं

* पल्लू को दाएं शोल्डर पर पिनअप कर दें


पार्टी वेयर साड़ी में स्लिम कैसे नज़र आएं? 


* साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ से टक करें

* प्लीट्स बनाने से पहले साड़ी के उस पोर्शन को पिनअप कर लें

* पल्लू की प्लीट्स बनाएं

* पल्लू को आगे की तरफ़ ले आएं

* पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर दें

* प्लीट्स बनाएं और कमर के बीच में टक कर दें


लहंगा स्टाइल साड़ी पहनने का आसान तरीक़ा


* साड़ी के एक किनारे को टक करें

* आगे से साड़ी को अच्छी तरह सेट कर लें

* पल्लू की प्लीट्स बनाएं

* पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें