Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 3:40 pm IST

अपराध

तीम साल की मासूम को बाइक सवार ने मारी चक्कर, घायल


चम्पावत: शारदा बैराज के समीप एक अज्ञात बाइक सवार ने तीन वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका के सिर में चोट आ गई। प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम निवासी उझानी, बदांयू, यूपी परिवार के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे। वापसी में सभी लोग ब्रह्देव स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान शारदा बैराज के समीप एक अज्ञात बाइक सवार राधेश्याम की तीन वर्षीय बेटी सिल्की को टक्कर मार कर फरार हो गया। परिजनों ने घायल बालिका को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ.उमर ने बताया कि बालिका के सिर में चोट आई है। उपचार के बाद बालिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया।