Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 2:48 pm IST


धरना प्रदर्शन करने वालों पर एफआईआर दर्ज हो


कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस तकनीकी परिसर के प्रबंध अध्ययन विभाग और फार्मेसी विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्यबहिष्कार किया। उन्होंने मंगलवार को परिसर में कुछ लोगों की ओर से अराजकता करने का आरोप लगाया और उन पर कार्रवाई की मांग की।

संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षक-कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को एक घंटे कार्य बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। समिति के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटा शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। संघर्ष समिति ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिक्षक के विरुद्ध जांच 28 अगस्त तक पूर्ण करने की मांग की। उन्होंने मंगलवार को परिसर में हुए धरना-प्रदर्शन और अराजक घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।