नई टिहरी: वन एवं पर्यावरण मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना की बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को धनराशि अवमुक्त होने वाली योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए हर ब्लाक में कम से कम 10 आक्सीजन बेड बच्चों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश भी दिए।