Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 3:58 pm IST

नेशनल

यूपी: चुनाव से पहले बाहुबली मुख्तार पर बड़ी कार्रवाई


यूपी विधानसभा चुनाव में गर्माती सियासत के बीच बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है।ताज़ा जानकारी के अनुसार  गाजीपुर में 2.15 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली गई। जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई बुधवार दोपहर हुई। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। बता दें की जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की रिपोर्ट आख्या पर आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की महुआबाग ( मुहम्मदपट्टी) स्थित 381 वर्ग मीटर भूमि को कुर्क करने आदेश जारी किया था। इस पर सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम दोपहर दो बजे पहुंची।