Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 9:00 am IST


पार्टी के सेवा अभियान को आगे बढ़ा रहा महिला मोर्चा ...अनु कक्कड़


महिला मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर 57 यूनिट हुआ रक्तदान
हरिद्वार । केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा अभियान के अंतर्गत महिला मोर्चा की ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड के नेतृत्व में आज हरिद्वार जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी महिला मोर्चा रक्तदान करने के लिए और एक-एक जान बचाने के लिए आगे बढ़कर इस मुहिम को बढ़ाने में लगी है ।
महिलाओं के जज्बे को सलाम हैं।
 उन्होंने रक्तदान कर रही महिलाओं को सेल्यूट करते हुए उनका धन्यवाद कर हौसला अफजाई किया और कहा की आप सभी अन्य महिलाएं भी रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने के लिए एक प्रयास कर सकते हैं।
 इस अवसर पर युवतियों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । शिविर में केंद्र सरकार की कोविड गाइड लाइन मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया कनिका चौटाला, साक्षी महेश्वरी, हिमानी गौतम, शिवानी, ममता सैनी, रिया, अनन्या आदि 57 यूनिट रक्तदान युवतियों एवं महिलाओं ने  रक्तदान किया एवं 16 यूनिट रिजर्व रखी गई।
 प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड ने रक्तदान कर रही सभी युवतियों, महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश ही नही पूरा विश्व इस वैश्विक कोरोना महामारी से त्राहि माम् कर रहा है।
 रक्तदान की कमी को पूरा करने में महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।

जैसा की सभी को ज्ञात है ये कोरोना काल चल रहा है जिस वजह से ब्लड बैंक में भी खून की कमी होती जा रही है लेकिन हम सब को मिल कर इस महामारी से लड़ना है और हम लड़ भी रहे हैं । आपकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए महिला मोर्चा हरिद्वार की टीम द्वारा पूरी तरह  कोविड प्रोटोकॉल का निम्न रूप से पालन किया।
ब्लड बैंक स्थित हाल में एक समय पर मात्र 3 महिलाओं को रक्तदान हेतु निश्चित समय देकर बुलाया गया हैं. प्रत्येक रक्तदाता के जाने के पश्चात बेड को पूर्णतः सेनेटाइज किया गया।
ब्लड बैंक के स्टाफ को डबल मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराए गए।
रक्तदाताओं को डबल मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराये गए किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहा रक्तदाताओं को भी प्रांगण में रुकने नही दिया गया व प्रतीक्षा की स्थिति में प्रत्येक रक्तदाता को चौपहिया वाहन में बैठने की व्यवस्था की गई।
जो भी महिलाएं रक्त दान करना चाहती थी उनका रजिस्ट्रेशन कर संपर्क किया गया जिसमे दुबारा कॉल करके एक टाइम स्लॉट दिया गया  जिससे डोनर को अधिक प्रतीक्षा नही करनी पड़ी। 
आज के रक्तदान शिविर में टोटल 57 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ और 16 यूनिट रिजर्व रखा गया यह यूनिट हरिद्वार ब्लड बैंक को मिली हैं 23 महिलाए बीपी, हीमोग्लोबिन आदि बढ़ने की शिकायत होने पर रक्तदान करने से वंचित रह गई जिसकी वजह से उन्हें वापिस उनके घर भेज दिया गया। ब्लड बैंक की और से महिला मोर्चा की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा हरिद्वार की जिलाध्यक्ष रीता चमोली,संगीता गिरी, मर्दुला सिंघल, पुनम माखीजा,विना राजपूत, रंजना चतुर्वेदी, उमा चौहान, पुनम माखन, ममता सैनी, सुचिता गोयल, सरिता सिंह, पुष्पा शर्मा, मीनाक्षी मित्तल, शालिनी अग्रवाल आदि महिलाए एवं ब्लड बैंक टीम से डॉ रविन्द्र चौहान दिनेश लखेड़ा, रैना दीदी,कुलदीप, महावीर चौहान,राखी जीतमान ,रजनी चौधरी ,सतीश ठाकुर, मनोज चमोली, नरेंद्र चौहान, बेबी सिमरन एवं गगन नामदेव, वासु पाल,आदित्य झा, मधुर वासन आदि का शिविर में विशेष सहयोग रहा।