Read in App


• Sat, 27 Feb 2021 3:35 pm IST


ग्रामीण पूछ रहे हैं पार्षद कब बनेगी हमारी सड़क,देखे वीडियो



बनियावाला ग्राम सेवली क्षेत्र में सड़को की स्थिति काफी ख़राब नज़र आ रही हैं। आपको बता दे, यहां के लोगो का कहना हैं कि वोट के नाम पर हर कोई बड़ी बाते कर जाता हैं इसी के साथ ही वह अपने इलाके के पार्षद से काफी हद तक परेशान नज़र आ रहे हैं।आपको बता दे ,सड़को की स्थिति अभी काफी ख़राब नज़र आ रही हैं इसी बात का जायजा लेने संवाददाता आरती बनियावाला ग्राम सेवली पहुंची। जहां पर महिलाओ से खास बातचीत की उनका कहना हैं की  पिछले 6 महीने से यहां पानी की पाइप लाइन बिछ रही थी पर अब रास्तो की स्थिति इतनी भयान्वय हो गयी हैं की लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।  जिस वजह से  यहां पर पानी भर जाता हैं और लोगो को आजवाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा जब भी बच्चे घर से स्कूल निकलने के लिए रास्तो से जाते हैं तो उनके लिए यह रास्ते पत्थर साबित होते हैं। खासकर बरसात के दौरान यहां के लोगो को अछि खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।  देखे संवाददाता आरती पांडेय की रिपोर्ट। .......