नैनीताल हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद केंद्र सरकार व राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। याचिका में कहा गया कि अग्रिम जमानत के प्रावधान सभी अपराधों पर एक जैसा ही लागू होना चाहिए।