देहरादून। सामुदायिक भवन की मांग को लेकर जैतनवाला गांव के लोगों ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली से मुलाकात की। छेत्रवासियों ने थापली को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके गांव में कहीं पर भी सामुदायिक भवन नहीं है। ऐसे में ग्रामवासियों को किसी मुद्दे पर बैठक करने या आयोजन करने में परेशानियां होती है। उन्होंने कहा की छोटे मोटे कार्यक्रम कराने के लिए भी दूसरे गांव में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले छेत्रीय विधायक ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए घोषणा की थी। जो आजतक नहीं बना। गोदावरी थापली ने कहा कि वह बहुत जल्द सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए इस छेत्र के लिए सामुदायिक भवन बनवाएंगे। ताकि छेत्रवासियों को परेशानी ना हो। ज्ञापन देने वालों में विनोद नेगी, नीरज बिष्ट, धीरज छेत्री, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।