Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 4:56 pm IST


89 पव्वे देशी शराब के साथ युवक दबोचा


चंपावत : टनकपुर में 89 पव्वे देशी शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत ये कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम पुलिस ने बोरागोठ के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बोरागोठ निवासी दीपक कुमार उर्फ टोनी पुत्र जगदीश राम के पास से 89 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि अवैध शराब को कब्जे में ले लिया है।