Read in App


• Tue, 14 May 2024 4:26 pm IST


आदि कैलाश में शिव-पार्वती मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ खुले......


धारचूला ,व्यास घाटी में ज्योलिंगकांग स्थित आदि कैलाश (14,500 फुट) में शिव-पार्वती मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद खोल दिए गए हैं। 
इस मौके पर 200 से अधिक यात्रियों ने आदि कैलाश के दर्शन किए।रं समाज के पुजारी गोपाल सिंह और वीरेंद्र सिंह ने भोले बाबा का पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश और क्षेत्र की खुशहाली के प्रार्थना के साथ शिव भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले। कुटी के ग्रामीणों ने मंदिर और परिसर को फूलमालाओं से सजाया है। ग्रामीण और यात्रियों ने शिव भजनों पर जमकर नृत्य किया जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया। पूजा-अर्चना के बाद शिव भक्तों ने मंदिर, आदि कैलाश और पार्वती कुंड समेत अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। इस दौरान जीवन सिंह, पदम सिंह, सुरेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह, सुनील सिंह, दीवान सिंह, सुभाष सिंह, नवीन सिंह समेत शिव भक्त मौजूद रहे।आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष पुनीत कुटियाल ने सभी यात्रियों से धार्मिक स्थल और आसपास स्वच्छता रखने एवं कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील की है।