Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 9 Aug 2021 4:38 pm IST


ज्वालापुर में सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया शुरू


हरिद्वार। ज्वालापुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी के प्रस्ताव पर ज्वालापुर के वार्ड 47 पांडेवाला स्थित श्री निवास कालोनी में गंगा प्रदूषण इकाई द्वारा सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह व विकास सिंह ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने में जनप्रतिनिधि निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। बिजली, पानी, सीवर की आवश्यकता लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। कांग्रेसी कार्यकर्ता समय रहते समस्याओं का निदान कराने में हरसंभव मदद कर रहे हैं। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जनसमस्याओ के निराकरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए। श्री निवास कालोनीवासी लंबे समय से सीवर लाईन बिछाए जाने की मांग कर रहे थे।
ज्वालापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत सैनी के प्रयासों से सीवर लाईन की समस्या का समाधान हुआ है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व वरूण बालियान व कैलाश प्रधान ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं सभी को मिलनी चाहिए। सीवर की समस्या का समाधान होने पर कालोनीवासियों को राहत मिलेगी। यशवंत सैनी ने कहा कि कालोनी में लंबे समय से सीवर की समस्या बनी हुई थी। समस्या के समाधान के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सीवर लाईन बिछाने का कार्य प्रारम्भ कराया। उन्होंने कहा कि पांडेवाला क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्रत्येक स्तर पर किया जाएगा। वार्डो की जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर बीएस तेजयान, हरजीत सिंह, मेयर प्रतिनिधि विजय सैनी, आर बीएल वर्मा, प्रमोद धीमान, सुनील कुमार, पंकज कुमार, रणधीर सैनी, जयभगवान, क्षेत्रपाल सिंह, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।