Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 4:18 pm IST


जाने कैसे होठो को बनाए "गुलाबी"



आजकल महिलाएं नए-नए तरह की लिपस्टिक लगाना पसंद करती है। पर यदि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताये जिससे आप अपने होठों को बिना लिपिस्टक लगाए गुलाबी बना सकती है तो इस बारे में आपका क्या विचार है। तो चलिए हम आपको बताते है आपके होठो को गुलाबी करने के उपाय -


स्टेप 1- अगर होंठों पर बार-बार पपड़ी जम जाती है तो रात को सोते समय बादाम का तेल होठों पर मले।


स्टेप 2- होंठ फटने से बचाने के लिए सोने से पहले रात को सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके नाभि पर लगाएं।


स्टेप 3- यदि आपके काले होंठ है तो उसे गुलाबी करने के लिए एक चुटकी केसर दही के मक्खन में मिलाकर लिप्स पर मले इससे आपके होठ गुलाबी बनने लगेंगे।


स्टेप 4- लम्बे समय के लिए लिप बाम का प्रयोग अच्छा नहीं है, इसलिए विटामिन इ युक्त बाम या ग्लिसरीन का प्रयोग करे।



स्टेप 5-अगर होंठ ज्यादातर रूखे ही रहते हैं तो चुटकी भर हल्दी आधा चम्मच मलाई में मिला कर होठों की मालिश करें।