Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 1:28 pm IST


उत्तराखंड में पहले दिन 4705 बच्चों को लगी वैक्सीन, 3 महीने में पूरा होगा लक्ष्य


 उत्तराखंड में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के पहले दिन बुधवार को 4,705 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन उधम सिंह नगर जिले में किया गया. सबसे कम बच्चों का पिथौरागढ़ में टीकाकरण हुआ. राज्य में पहले दिन केवल 90 स्थानों पर ही बच्चों को टीकाकरण किया गया.  राज्य में बच्चों को बुधवार से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर वैक्सीन लगाई गई. देश भर की तरह उत्तराखंड में भी 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया. पहले दिन उत्तराखंड में 4,705 बच्चों को टीका लगाया गया. प्रदेश भर में कुल 90 स्थानों पर बच्चों को टीके लगाए गए. आपको बता दें कि राज्य में इस आयु वर्ग के करीब 3,92,000 बच्चों का टीकाकरण होना है.