सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में हर रोज नई-नई बाते सामने आ रही है। अब दावा किया जा रहा कि, सुकेश चंद्रशेखर मिलने से जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा चार और अभिनेत्रियां जेल पहुंची थीं। रिपोर्ट्स की माने तो, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल है।
दरअसल, ईडी की चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है कि, सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी ने इन चारों कलाकारों को सुकेश का अलग-अलग नाम बताकर मुलाकात कराया था।
इतना ही नहीं इस मुलाकात के दौरान पिंकी ने इन एक्ट्रेसेज को गुच्ची, एलवी बैग, वर्साचे घड़ी जैसे कई महंगे गिफ्ट्स और पैसे भी दिए थे।