सतपुली- संगलाकोटी- पोखडा बैजरो मोटर मार्ग लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन होने पर करीब दोपहर 12 बजे संगलाकोटी के समीप मंजिसेरा में बंद हो गया। जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा।यात्रियों और वाहन चालकों की ओर से लोनिवि को सूचना दी गई, लेकिन उनकी विभाग की उदासीनता के कारण ढाई घंटे बाद भी जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर एसडीएम सतपुली सन्दीप कुमार द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर मार्ग को जेसीबी की मदद से खुलवाया।