हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने एक युवक पर पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए घिस्सूपुरा बस अड्डे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई संजीव ममगाई, एसआई प्रीति नेगी, कांस्टेबल सुखविंदर व मनीष शामिल रहे।