Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 May 2022 2:05 pm IST


पिथौरागढ़ के खलिया टॉप ट्रेक पर लापता ट्रेकर्स का ITBP ने किया रेस्क्यू, 48 घंटे से फंसे थे


 14वीं बटालियन आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने पिथौरागढ़ में 2 लापता ट्रेकर्स का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. बरेली से दो ट्रेकर्स पिथौरागढ़ के खलिया टॉप ट्रेक के लिए गए थे और बिरथी फॉल, मुनस्यारी के पास एक कठिन ऊंचाई पर फंस गए थे. जहां से वे किसी तरह अपने मोबाइल से मदद के लिए कॉल करने में कामयाब रहे, जिसके बाद उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई थी. दोनों ट्रेकर विशाल गंगवार (28) और संतोष कुमार (30) रविवार से लापता थे। बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन के कारण एक ट्रेकर की हालत खराब है. दोनों 48 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे और उनके पास भोजन और पानी की कमी थी. टीम ट्रेकर्स को लैंड रूट से सुरक्षित स्थान पर ले गई. टीम ने बचाव हेलीकॉप्टर को बुलाने की कोशिश की लेकिन घना जंगल होने के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया।