हरिद्वार। रुड़की में कंपनी के माल की रकम लेने गए एक कर्मचारी के साथ दुुकानदार ने गाली गलौज कर दी।
विरोध करने पर मारपीट कर दी। साथ ही डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि दुकानदार
रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित शेरकोठी निवासी अदनान एक कंपनी में कर्मचारी हैं।
अदनान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रामनगर निवासी एक परिचित दुकानदार को
उन्होंने कंपनी से कुछ माल दिलवाया था। दुकानदार ने माल की कीमत बाद में देने की बात
कही। उसने कुछ दिन बाद कंपनी के माल की रकम मांगी तो दुकानदार बहाने बनाने लगा।
आरोप है कि अब दुकानदार ने रकम देने से इनकार कर दिया। इस पर कंपनी ने उसकी सैलरी से
रकम काट ली। आरोप है कि वह बृहस्पतिवार को रामनगर दुकानदार के पास गया तो उसने
गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। साथ डंडे से हमला कर भाग दिया। पीड़ित ने पुलिस से
अपनी रकम दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि
तहरीर के आधार पर जांच कराई जाएगी।