Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 2:14 pm IST


वर्चुअल कवि सम्मेलनः सबसे लंबे सम्मेलन में 800 कवि करेंगे


बुलंदी जज्बात-ए-कलम संस्था की ओर से 150 घंटे से अधिक चलने वाले सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन का रविवार को आगाज हो गया। पहले चरण में देश-विदेश के 16 कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। वर्चुअल आयोजन को लेकर कवियों में खासा उत्साह रहा। रविवार को संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय कवि एवं विवेक बादल बाजपुरी, अध्यक्ष राकेश शर्मा ने रुद्रपुर स्थित मुख्य शाखा में दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। डॉ. गुंजन जोशी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित कॉमेडियन और अभिनेता एहसान कुरैशी और उनकी पत्नी शायरा जीनत कुरैशी वर्चुअल रूप से मौजूद रहीं।