Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 11:02 am IST


चारधाम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का एक्शन प्लान तैयार


देहरादून : चारधाम यात्रा के दौरान बारिश या किन्हीं और कारणों से मुख्य सड़कों के बाधित होने पर सरकार की ओर से वैकल्पिक मार्गों का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। मुख्य मार्गों के बंद होने की स्थिति में जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 यदि ऋषिकेश-ब्रहमपुरी के मध्य बाधित हुआ तो गरूड़चट्टी से लक्ष्मणझूला और बैराज मार्ग विकल्प होगा। ऋषिकेश से देवप्रयाग मार्ग अवरूद्ध होने पर देवप्रयाग-गजा, खाड़ी, नरेंद्रनगर-ऋषिकेश से, देवप्रयाग-पौड़ी-कोटद्वार से और देवप्रयाग-बागवान-मलेथा-गडोलिया-नई टिहरी-चंबा से ऋषिकेश निकला जा सकता है।बागबान से श्रीनगर के बीच बाधा आने पर खांकरा-खेड़ाखाल-छातीखाल-डुंगरीपंत का विकल्प है, जबकि रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग के मध्य अड़चन होने पर कर्णप्रयाग-गैरसैंण, रानीखेत-हल्द्वानी व पैठाणी- बुआखाल-कोटद्वार और कर्णप्रयाग से चमोली के बीच बाधा आने पर चमोली-गोपेश्वर-चोपता-कुंड-रुद्रप्रयाग से निकला जा सकता है।वहीं रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के बीच बाधित होने पर रूद्रप्रयाग-तिलवाड़ा-घनसाली-टिहरी-ऋषिकेश। तिलवाड़ा-कुंड बंद होने पर कुंड-चोपता-गोपेश्वर-चमोली, कुंड से गुप्तकाशी बंद होने पर गुप्तकाशी-मयाली-घनसाली-टिहरी- ऋषिकेश का विकल्प होगा। ऋषिकेश से गंगोत्री के विकल्पऋषिकेश से खाड़ी बंद होने पर ऋषिकेश-देवप्रयाग-गजा-खाड़ी विकल्प है। खाड़ी-चंबा बाधित होने पर चंबा-गजा-खाड़ी विकल्प है। चंबा से नगुण बंद होने पर नगुण-भवान-मसूली-देहरादून का विकल्प है। ऋषिकेश-देहरादून-मसूरी-बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग के बाधित होने पर गंतव्य तक पहुंचने के चार वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। यमुना ब्रिज से नैनबाग के बीच बाधित होने पर यमुना ब्रिज-लखवाड़ बैंड-लक्स्यार-नैनबाग का विकल्प है।