Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:17 pm IST


थराली और कर्णप्रयाग के जंगलों में लगी आग, हवा से फैल रही


थराली/कर्णप्रयाग। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण जंगलों में नमी कम होने लगी है। ऐसे में बार-बार जंगलों में आग लग रही है। यहां थराली तहसील के जौला, भकुंडा और चिड़िंगा मल्ला के जंगलों में रविवार रात से आग लगी है। आग से करीब 5 हेक्टेयर से अधिक वनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं कर्णप्रयाग ब्लॉक के दो जंगलों में भी आग लगी है। आग की लपटें तेज होने और तेज हवाओं के कारण वन कर्मी आग बुझा नहीं पा रहे हैं।वनाग्नि में काफल और बुरांश के पेड़ों के साथ साथ बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा। वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है। जंगलों में नमी नहीं होने से भी आग लगातार फैल रही है। वन बीट अधिकारी रघुवीर टम्टा ने कहा कि आग बुझाने के लिए टीम मौके पर है। जल्द आग बुझा दी जाएगी। दूसरी ओर कर्णप्रयाग ब्लाॅक के सिरतोली और मौणा के जंगलों में आग हवाओं के कारण तेजी से फैल गई। हालांकि नंदप्रयाग रेंज के रेंजर बीएस परमार सहित अन्य कर्मी ग्रामीणों के साथ मौके पर आग बुझाने पहुंचे लेकिन आग की तेज लपटें तेज होने और लगातार हवाओं के कारण आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया। रेंजर बीएस परमार में बताया कि शरारती तत्व आग लगा रहे हैं। उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।