Read in App


• Mon, 15 Jul 2024 4:06 pm IST


तापमान बढ़ने के साथ ही उमस ने किया परेशान, IMD का बारिश पर यह उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान


मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो मॉनसून के उत्तराखंड में पूरी तरह से एक्टिव होने के बाद बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। उधर, नैनीताल एवं चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड के सात जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश एवं आकाशीय बिजली चमकने के आसार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। देहरादून, विकासनगर, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में तापमान बढ़ने के साथ ही उमस भरे मौसम की वज से वलोगों के पसीने निकले। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो मॉनसून के उत्तराखंड में पूरी तरह से एक्टिव होने के बाद बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। उधर, नैनीताल एवं चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को कई जगहों पर तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री ज्यादा पहुंचने पर उमस से लोग बेहाल रहे।