Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 2:01 pm IST


डामरीकरण कार्य अचानक रोकने से भड़के ग्रामीणों ने एनएच पर किया चक्काजाम


चौखुटिया (अल्मोड़ा)। निर्माणाधीन बरलगांव-गैराड़ मोटर मार्ग निर्माण के सोलिंग और डामरीकरण आदि कार्य को अचानक रोक दिया गया। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने गैराड़-बरलगांव मोटर मार्ग संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को बसभीड़ा में क्रमिक अनशन कर एनएच 108 पर जाम लगा दिया। संबंधित अधिकारियों से वार्ता के बाद चार घंटे बाद हुए लिखित समझौते के बाद जाम खोला गया। विभाग ने शाम को कार्य भी शुरू कर दिया है। बरलगांव-गैराड़ मोटर मार्ग पिछले 15 वर्षों से निर्माणाधीन है। इसका लगभग 75 फ़ीसदी कार्य पूरा होने के बाद सोलिंग, डामरीकरण आदि कार्य हुए थे। चौखुटिया से द्वाराहाट जाने वाली पेयजल योजना की लाइन मोटर मार्ग के किनारों से होकर बिछी है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने उक्त लाइन के टूटने के खतरे की आशंका को जताते हुए सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया है।