Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 12:30 pm IST


चंपावत के डॉ. अभिषेक बोहरा को 'नास' ने प्रदान की एसोसिएट फेलोशिप


चंपावत : जिले के पाटी विकासखंड के मूल निवासी डॉ. अभिषेक बोहरा को नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (नास) ने एसोसिएट फेलोशिप प्रदान की है। वह मर्डोक यूनिवर्सिटी, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में सीनियर रिसर्च फेलो (सीनियर लेक्चरर) हैं। नास भारत की सबसे बड़ी साइंस अकादमियों में से एक है जो 40 साल से कम उम्र के वैज्ञानिकों को भारतीय कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एसोसिएटशिप प्रदान करता है। पिछले 10 साल में भारतीय दाल अरहर में किए गए उत्कृष्ट शोध के लिए डॉ. बोहरा को ये एसोसिएटशिप मिली है।डॉ. बोहरा का नाम पिछले तीन साल से लगातार विश्व के टॉप 20 वैज्ञानिकों की सूची में सम्मिलित है। डॉ. बोहरा ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर पाटी और स्नातक की पढ़ाई विवेकानंद पीजी कॉलेज लोहाघाट से की है। उन्होंने 10 साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च, कानपुर में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्य किया है।