Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 9:56 am IST


जिले में धूमधाम से मनाया गया हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व


चंपावत। जिले में हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों में सुबह विधि विधान के साथ मंदिरों में बोए गए हरेले को काट कर सुख-शांति की कामना के साथ ही सिर में धारण किया। इस मौके पर गंडक और गौड़ी नदी के किनारे बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। डीएम विनीत तोमर ने चौकी वन पंचायत के गंडक नदी के किनारे पौधरोपण किया। उन्होंने अधिकारियों से रोपे गए पौधे बचाने का आह्वान किया।

इस मौके पर डीएफओ मयंक शेखर झा, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम टीएस मर्तोलिया, एपीडी विमी जोशी, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, डीडीओ संतोष कुमार पंत सहित अन्य अधिकारी और एसएसबी के जवान आदि मौजूद रहे। एसपी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन में पौधरोपण किया गया। वन विभाग की ओर से सीईओ आरसी पुरोहित को विभिन्न प्रकार के पौधे सौंपे। जीआईसी सिप्टी में शिक्षकों ने सामूहिक रूप से पौधरोपण किया।