Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 27 Jul 2021 1:07 pm IST


आज भी आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन सका... जुगरान


हरिद्वार। उत्तराखण्ड आंदोलनकारी एवं पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री रविन्द्र जुगरान ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया गया। राज्य बना परन्तु यह आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य नहीं बन सका है। हमने संघर्ष किया है तथा यहां की जनता, युवा एवं अन्य लोगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। श्री जुगरान राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रेस क्लब सभागार में एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव समारोह में विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के प्रशिक्षण संबंधी समस्या के निस्तारण में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान का अभिनन्दन किया गया तथा ब्लॉक स्तर पर उम्दा काम करने वाली कार्यकारिणी को भी स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने हुए पूर्व दर्जाधारी रविंद्र जुगरान ने कहा कि यह अत्यन्त खेद का विषय था कि 16 हजार 500 शिक्षक जो पूर्ण वेतन प्राप्त कर रहे थे सरकार की हिलाहवाली के कारण उनके सामने नौकरी गंवाने का संकट आन पड़ा था। शिक्षकों के लिए संघर्ष किया गया तथा उसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। श्री जुगरान ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया गया परन्तु आज भी पहाड़ विकास से दूर हैं। उन्होने कहा कि वह आम जन की समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक घनश्याम सिंह ने कहा कि एसोसिएशन का गठन शैक्षिक उन्नयन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हुआ है जिसमें एसोसिएशन प्रगतिशील है। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन पारदर्शी व्यवस्था की समर्थक है तथा शिक्षकों के लिए परिवार की भांति कार्य करेगी। इस अवसर पर अजय कुमार चैहान, श्रीमती मधु उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र जुगरान को गंगाजली, शॉल एवं प्रतिक चिह्न प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्री जुगरान ने अच्छा कार्य करने के लिए खानपुर सहित अन्य ब्लॉक कार्यकारिणी को स्मृति चिह्न प्रदान किये। महामंत्री दर्शन सिंह पंवार द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों को सदन के सामने रखा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शिवा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य ,जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,शरद भारद्वाज, तेज प्रकाश, रवि कुमार गोस्वामी, नगर अध्यक्ष मनोज सहगल, लक्सर अध्यक्ष अमरक्रांति,मंत्री चंद्रकांत बिष्ट, बहादराबाद के अध्यक्ष अमरीश चैहान मंत्री नरेंद्र मैठानी, खानपुर के अध्यक्ष प्रमोद अधाना मंत्री परविंद्र गुप्ता, रुड़की अध्यक्ष गेंदा सिंह मंत्री नरेंद्र सैनी भगवानपुर अध्यक्ष अवनीस सैनी,मंत्री सुशील सहगल, नारसन अध्यक्ष हरवीर सिंह एवं मंत्री अनिल कुमार,कुंवर सिंह, इसम सिंह, अश्विनी कुमार, कुशाल सिंह,कुलदीप सिंह श्रीमती संजय कुमारी, निर्मला मैठाणी, नीलम, नीतू, श्रीमती रमा वैश सहित विभिन्न शिक्षक उपस्थित थे।