Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 1:00 pm IST

नेशनल

जम्मू-कश्मीर : एसआई भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी, 33 स्थानों पर छापेमारी जारी...


जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके मद्देनज़र जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर छापेमारी जारी है। 

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी, और सीआरपीएफ के अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। बता दें कि 27 मार्च 2022 को हुई एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी। दरअसल, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड यानि जेकेएसएसबी ने 27 मार्च को सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम चार जून को जारी किया गया है।

इस भर्ती की लिखित परीक्षा में 97 हजार युवा शामिल हुए थे। रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट में कुछ अभ्यर्थियों को मिले अंक पर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद इसकी जांच की मांग तेज हो गयी थी। जिसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जून को भर्ती में धांधली की जांच के आदेश दिए थे। परीक्षा के लिए पेपर लीक हो गया। इसके लिए बड़े स्तर पर पैसे के लेनदेन की बात भी सामने आई।