Read in App


• Tue, 20 Aug 2024 4:08 pm IST


बागेश्वर में बारिश का दौर जारी , 15 सड़कों पर यातायात बाधित


बागेश्वर जिले में सोमवार की रात से बारिश का दौर जारी है। बारिश को देखते हुए डीएम अनुराधा पाल ने जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि अवकाश की सूचना मंगलवार की सुबह ही दी गई। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे तक कपकोट में 160 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। गरुड़ विकासखंड में 25 और बागेश्वर में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। कपकोट में भारी बारिश के बाद सरयू नदी का जलस्तर 867.50 मीटर तक पहुंच गया है। बारिश के बाद भूस्खलन और मलबा गिरने से 15 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग में असों के समीप बहने वाले गधेरे का जलस्तर बढ़ने से सुबह कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। लोगों को सड़क खुलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।