Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Sep 2022 4:50 pm IST


वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा पर हुई रायशुमारी


चंपावत : ग्राम पंचायतों में विद्यालय, आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय, जल निकास नाली सहित विभिन्न स्वच्छता कार्य करने के लिए सीएम ने चम्पावत जिले के तीन ग्राम पंचायतों को स्वच्छता गौरव सम्मान से नवाजा गया है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांव में स्वच्छ भारत मिलन ग्रामीण 15वें वित्त, मनरेगा तथा स्वयं के प्रयासों से ग्राम पंचायत में स्वच्छता का स्तर बनाए रखने के लिए ठांटा के ग्राम प्रधान मोहित पाठक, पाटन पाटनी की ग्राम प्रधान जानकी बोहरा और ढकना बडोला के प्रधान विनोद सिंह को स्वच्छता गौरव सम्मान से सम्मानित किया। तीनों ही ग्राम प्रधानों को सम्मानित किए जाने पर ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी, शिवराज बोहरा, युगल धौनी, भुवन भट्ट, जितेंद्र राय, भाष्कर राय आदि ने बधाई दी है।