Read in App


• Wed, 1 Nov 2023 11:43 am IST


शीतकाल के लिए बंद हुए तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट


तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज बुधवार सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रोचार और विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. इस अवसर पर डेढ़ हजार श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ के दर्शन किए.बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर सभी श्रद्धालुजनों को बधाई दी. कहा कि पहली बार तुंगनाथ में एक लाख पैंतीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं. बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार व मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों का आभार जताया. आज प्रात: ब्रह्ममुहुर्त में भगवान तुंगनाथ के कपाट खुले गए थे. इसके बाद प्रात:कालीन पूजा-अर्चना तथा दर्शन शुरू हो गए. तत्पश्चात दस बजे से कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू की गई. बाबा तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग को स्थानीय फूलों भस्म आदि से ढ़क कर समाधि रूप दे दिया गया.