Read in App


• Thu, 16 May 2024 4:05 pm IST


कुमौड़ में सार्वजनिक नल बंद करने से लोगों में मचा आक्रोश


पिथौरागढ़। नगर के कुमौड़ क्षेत्र में सार्वजनिक नल (स्टैंड पोस्ट) को बंद करने से लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को निवर्तमान सभासद नीरज कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस दौरान नीरज ने कहा कि कुमौड़ क्षेत्र में करीब पांच दशक से सावर्जनिक नल लगा हुआ था, जिसे कुछ दिन पूर्व विभागीय कर्मचारियों ने बंद कर दिया है। कहा कि बीपीएल परिवार के कई लोग पानी के लिए इस सावर्जनिक नल पर ही निर्भर हैं। सावर्जनिक नल बंद करने से लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। निवर्तमान सभासद नीरज ने विभाग पर अनुसूचित जाति बस्ती के ही स्टैंड पोस्ट बंद करने का भी आरोप लगाया है। उकना कहना है कि इस तरह की कार्रवाई उक्त वर्ग के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अगर शीघ्र ही सार्वजनिक नल को पूर्व की तरह सुचारू नहीं किया तो वह आमजन को साथ लेकर आंदोलन करेंगे।