Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 10:53 am IST


चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना


उत्तराखंड में बीते दिन कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आ गई है और बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं बारिश होने से लोगों को चिलचिताली गर्मी से भी राहत मिली है. इसी के साथ मौसम भी सुहाना हो गया. बारिश होने के साथ ही लोग तपती गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं तापमान भी पहले से थोड़ा नीचे गया है.

बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से मिली राहत: उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश होने से राहत मिली है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है.वहीं अचानक मौसम में आए बदलाव को मानसून की दस्तक से पहले की सुगबुगाहट मानी जा रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.