Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 12:41 pm IST


उत्तराखंड में 10 दिन में खूब बरसे मेघ


उत्तराखंड जनवरी पहले हफ्ते में एक के बाद एक दो प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ से उत्तराखंड में जमकर बारिश हुई। बीते 10 दिनों में राज्यभर में सामान्य से 629 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो तीन दिन मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 2500 मीटर से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आस पूरी नहीं हुई है।

जनवरी में एक से 10 तारीख तक उत्तरकाशी में सर्वाधिक 86.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून में 101.2 एमएम, टिहरी में 95.7, हरिद्वार में 73.5, पौड़ी में 71.8, यूएसनगर में 66.1, नैनीताल में 57.4, रुद्रप्रयाग में 53.6, अल्मोड़ा में 54.4, चमोली में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई। पूरे प्रदेश में कुल मिलाकर 66.4 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो कुल औसत से 629 फीसदी अधिक है।