Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 5:58 pm IST

नेशनल

जेपी नड्डा ने साधा सपा पर निशाना कहा, आंतंकियों के हिमायती हैं अखिलेश


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जगत प्रकाश नड्डा ने बलिया से पहुंची जनविश्वास यात्रा के समापन समारोह में सोमवार को सपा, बसपा और कांग्रेस का बारी-बारी से नाम लेकर जमकर हमले किए। कहा कि वह आरोप लगाते हैं कि अखिलेश आंतंकियों के हिमायती हैं, उन्होंने जिन पंद्रह आतंकियों पर से केस वापस लेने की पैरवी की थी, उनमें से चार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, बाकी को आजीवन कारावास की सजा हुई। अखिलेश लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं। नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरूरत थी। सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं तो अखिलेश ने आतंकियों को छोड़ने की पैरवी की। जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात करती है। मोदी और योगी सत्ता से चिपकने नहीं देश और प्रदेश का विकास करने आए हैं।