Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 1:25 pm IST


लालपुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में धधकी आग


 लालपुर में एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। एटीएम के पास में ही स्थित महेंद्रा कंपनी व नगर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। एटीएम में आग लगने की सूचना पर रुद्रपुर व हल्द्वानी से पहुंचे बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं।

लालपुर के मुख्य बाजार में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई और धुएं का गुबार उठने लगा। सूचना पर एटीएम के पास ही स्थित महेंद्रा कंपनी व किच्छा के फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

सूचना पर लालपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील बिष्ट मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आग से एटीएम के दो एसी, एटीएम समेत कंप्यूटर सिस्टम जलकर नष्ट हो गए। रुद्रपुर एचडीएफसी बैंक से पहुंचे प्रबंधक अमित पांडे ने अनुमान जताया कि एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं। जांच के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा।