उत्तराखंड में आज फिर बरसेंगे बदरा, देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर मलबा और बोल्डर गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में बारिश की संभावना है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बीती रोज बारिश ने जमकर कहर बरपाया था. कई जगहों पर मलबा आ गया था. टिहरी में कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई. उधर, टिहरी में एक प्रसव पीड़िता सड़क बंद होने से घंटों एबुलेंस में फंसी रही. जिससे उसकी बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा कई जगहों पर भी हादसे हुए हैं.