Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 8 Nov 2021 7:21 pm IST


बसपा के हाथ में होगी सत्ता की चाबी... जरावरे


 हरिद्वार। उत्तराखंड में बसपा इस बार 2022 के चुनाव में सत्ता की मास्टर चाबी होगी। मै कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संघटन को गतिमान करके बसपा को उत्तराखंड में मजबूती के साथ खड़ा करने आया हूं। उक्त उदगार बसपा उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रभारी डा मेघराज जरावरे ने व्यक्त किए। वे उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यालय पर आयोजित अपने स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचकर ही अपने प्रभारी को फूल मालाओं से लाद दिया। वहां से गाड़ियों के एक लंबे काफिले के साथ हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे। मेघराज जरावरे को उत्तराखंड की कमान मिलने से कार्यकर्ताओं में कल कुछ ज्यादा ही जोश दिखा। नवनियुक्त प्रभारी ने कहा कि वे यहां कोई नेता बनकर नही आए हैं बल्कि एक कार्यकर्ता के रूप में रहकर सबको साथ लेकर बसपा के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हाईकमान और कार्यकर्ताओं के बीच एक कड़ी के रूप में रहेंगे। उनका काम बसपा हाईकमान का आदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना तथा कार्यकर्ताओं की बात को बहन जी के सामने रखने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के लिए कोई नए व्यक्ति नही हैं इसलिए वे बसपा को पिछली बार से भी ज्यादा मजबूत स्थिति में पहुंचकर ही दम लेंगे। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर ही तंज कसते हुए कहा कि दोनो पार्टियों के नेता केवल सत्ता की मलाई चाटने के लिए एक दूसरे को गाली देने का दिखावा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बसपा इस बार पंचायत चुनाव से लेकर विधान सभा चुनाव तक अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ज्यादा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को मेघराज जरावर का प्रभारी के रूप में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शहजाद, पूर्व मंत्री सरवत करीम अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, सूरजमल, प्रभारी मदन पाल सिंह, प्रदेश महासचिव पंकज सैनी, कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, लोकसभा कोर्डिनेटर अरुण कुमार, जिला सचिव एवं रानीपुर विधान सभा प्रभारी राजदीप मैनवाल, प्रदीप चौधरी, युनुस अंसारी, इरशाद अंसारी, खड़क सिंह, संजीत रावली महदूद, योगेश कुमार,आदित्य ब्रजवाल, मोनू राणा, ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र कुमार, भागमल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नाथीराम, राजेश कुमार, जावेद अंसारी, चरण सिंह बर्मन, ब्रजेश कुमार, मोहित पाल आदि उपस्थित थे।