Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 1:01 pm IST


ऋषि गंगा की आपदा में लापता 40 लोगों का नहीं लगा पता


चमोली-ऋषि गंगा की आपदा में लापता 40 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे प्रशासन की ओर से संबंधितों के परिजनों को मुआवजे का वितरण भी नहीं किया जा सका है।
बीते 7 फरवरी को ऋषि गंगा की आपदा में मृत 204 लोगों की सूची स्थानीय प्रशासन के पास उपलब्ध है। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि 204 में से 122 लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए हैं। संबंधित परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा भी वितरित कर दिया गया है, जिनमें से चमोली जिले से 34 लोग शामिल हैं, जबकि अन्य राज्यों के 40 लोगों की स्थानीय प्रशासन को अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से इन राज्यों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि तपोवन में अभी भी एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू अभियान जारी है।