Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 9:30 pm IST


सहारा इंडिया की 555 बीघा जमीन की बिक्री पर रोक, अरबों में है जमीनों की कीमत; यह हो रही थी प्लानिंग


सहारा इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों की जमीनों के क्रय और विक्रय पर रोक लगा दी है। करीब पांच संपत्तियां हैं, जिस पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी ने सहारा की 555 बीघा जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसकी मार्केट वैल्यू 2.77 अरब रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई शासन की ओर से मिले आदेश पर हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने की है।

सहारा इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के नाम पर बहादराबाद और रानीपुर में दर्ज भूमि के क्रय और विक्रय पर रोक लगा दी है। करीब पांच संपत्तियां हैं, जिस पर रोक लगाई गई है। यह जमीन हरिद्वार जिले में स्थित बहादराबाद में है और हाईवे लगती हुई है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि करीब 555 बीघा जमीन पर जिस पर रोक लगाई है।