Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Apr 2023 1:01 pm IST


23 क्विंटल फूलो से सजाया गया केदारनाथ मंदिर, मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगे बाबा के कपाट


मंगलवार को बाबा केदार के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूल लाये गए हैं. सुबह से ही मंदिर समिति के मजदूर मंदिर को सजाने के काम में जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम में आज सुबह चटक धूप खिली है, लेकिन धाम में पल-पल मौसम बदल रहा है, जिससे यात्रा तैयारियों में दिक्कतें बढ़ रही हैं.
वहीं सुबह से ही बड़ी सख्या में बाबा के भक्त केदारनाथ पहुंचने लगे हैं. शाम तक बाबा की उत्सव डोली भी धाम पहुंच जाएगी और मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट खुले जाएंगे. वहीं केदारनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने देश-विदेश से तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की गाइडलाइन के तहत ही तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा पर निकलें. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम सहित अन्य पड़ावों में मौसम खराब हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि श्रद्धालु पुख्ता इंतजाम के साथ यात्रा पर आएं. इधर, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे.