Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 7:21 am IST


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- भू-कानून पर समग्र विचार के लिए बनेगी उच्चस्तरीय कमेटी


पहाड़ के गांवों से हो रहे पलायन और भूमि की अनधिकृत खरीद-फरोख्त को लेकर व्यक्त की जा रही चिंता को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में एलान किया कि इस विषय को लेकर सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में सत्यापन अभियान शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पहाड़ की संस्कृति और सामाजिक परिवेश को सुरक्षित रखा जा सके। भू-कानून से संबंधित आशंकाओं पर समग्र विचार के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी, जो भूमि के संरक्षण का ध्यान रखने के साथ ही रोजगार और निवेश संबंधी विषयों पर भी सुझाव देगी। उन्होंने कहा कि पलायन की रोकथाम के लिए केंद्र के सहयोग से 'हिम प्रहरी' योजना लागू की जाएगी। युवाओं व पूर्व सैनिकों की मदद से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने अन्य कई घोषणाएं भी कीं।