Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 5:29 pm IST


सरकारी आवासों की चारदीवारी तोड़े जाने वाले मामले की जांच एडीएम को


उत्तरकाशी : विकास भवन क्षेत्र में सरकारी आवासों की दीवार तोड़े जाने संबंधी मामले की जांच एडीएम को सौंपी गई है। करीब दो माह पूर्व तीन अधिकारियों ने बिना अनुमति के सरकारी आवासों की चहारदीवारी तोड़ दी थी।बीते अक्तूबर में विकास भवन लदाड़ी के पूल्ड हाउस में रह रहे तीन अधिकारियों ने अपने वाहनों को पार्क करने के लिए सरकारी भवनों की चहारदीवारी तोड़ दी थी। इसके लिए इन अधिकारियों ने अनुमति भी नहीं ली। सरकारी आवासों की चहारदीवारी तोड़े जाने पर पूल्ड हाउस के रख रखाव की जिम्मेदारी वाले विभाग लोनिवि ने इन अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया था। नोटिस जारी होने पर अधिकारियों ने उल्टा लोनिवि के अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी। दीवार तोड़ने वाले अधिकारियों का कहना था कि सरकारी आवासों का स्वामित्व कलेक्ट्रेट का है। ऐसे में लोनिवि नोटिस जारी नहीं कर सकता। वहीं इस पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन मौन बना रहा। मीडिया में मामला प्रकाश में आने पर अब प्रकरण की जांच एडीएम को सौंपी गई है। हालांकि अभी जांच शुरू नहीं हुई है। एसडीएम तीर्थ पाल सिंह ने कहा कि जल्द ही जांच शुरू कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी।