Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Jan 2023 11:04 am IST


उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट.... देहरादून सहित 10 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट


देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार से मौसम बदलना शुरू हो गया है। देहरादून, मसूरी के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय बूंदाबांदी हुई और घने बादल छाए रहे। आईएमडी (IMD) ने उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी बारिश, ओलावृष्टि एवं बर्फबारी का ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून में कहीं कहीं भारी वर्षा, बर्फबारी होने की संभावना हैं। वहीं दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर एवं हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने एवं बौछारें पड़ने की संभावना है। बताया कि कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। वहीं बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में रास्ते भी बंद हो सकते हैं।