Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 6:02 pm IST

जन-समस्या

तीसरी लहर में जिम्मेदारी मिलने से भड़के ग्राम प्रधान


कोरोना की पहली-दूसरी लहर में ग्राम प्रधानों ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान और प्रोत्साहन राशि न मिलने पर आक्रोश जताया है। साथ ही उन्होंने तीसरी लहर में शासन का सहयोग न करने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने कहा कोरोना की तीसरी लहर में शासन ने जिम्मेदारी के लिए शासनादेश दिया है। जिसका सभी वे विरोध करते हैं। कहा गांव की आशा, आंगनबाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और अन्य ग्राम स्तर के कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया। लेकिन ग्राम प्रधानों को इसमें शामिल नहीं किया। मुख्यमंत्री धामी ने 25 नवंबर को रुद्रपुर में ग्राम प्रधानों को भी कोरोना वारियर्स एवं 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। आचार संहिता लागू हो गई, बावजूद इसके ग्राम प्रधानों को शासनादेश नहीं मिला। जनपद में प्रधान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा कोरोना की तीसरी लहर में शासनादेश को लेकर ग्राम प्रधान किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेंगे।