Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 May 2022 5:25 pm IST


तीर्थ यात्रियों की मौतों का सिलसिला जारी, अब तक 23 श्रद्धालुओं की मौत


रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की मौतों का सिलसिला जारी है। चिंता की बात कि पिछले एक हफ्ते में 23 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम पर जा रहे तीर्थ यात्रियों के लिए अलर्ट के साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है। इसके बावजूद भी तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है। चारधाम यात्रा के पहले सप्ताह बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों की मौत पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ)  से रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने कहा कि चारधाम में अभी तक कुल 23 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर अभी तक किसी भी मरीज की मौत अस्पतालों में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, पूर्व में कोविड और अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की ही यात्रा के दौरान मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।