Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 11:44 am IST


गुलदार की धमक, लोग घरों में रहने को मजबूर


पिथौरागढ़ जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गुलदार के आतंक से पहाड़ों के लोग दहशत में हैं.आए दिन गुलदार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. पिथौरागढ़ के डीडीहाट में भी इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता लवी काफलिया ने बताया कि डीडीहाट मुख्य बाजार सड़क पर गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत हैं. गुलदार कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है, बीते देर शाम गुलदार दिखाई देने के बाद लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी हुई है. सड़क पर गुलदार दिखाई देने का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूर्व में भी गुलदार मवेशियों पर हमला कर चुका है. ऐसे में गुलदार के एक बार फिर से सक्रिय होने के बाद लोगों ने वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की.