Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 10:30 am IST


24 वर्ष बाद शुभारंभ हुआ बगड्वाल नृत्य का


रुद्रप्रयाग: तहसील मुख्यालय से पेंज गांव में 24 वर्ष बाद बगड्वाल नृत्य का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है। अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। प्रवासियों के साथ ध्याणियों को आमंत्रित किया गया है। मंगलवार देर शाम को पूजा-अर्चना के साथ बगड्वाल नृत्य शुरू हुआ। इस मौके पर ग्राम प्रधान व आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप पुष्पवाण ने बताया कि बगड्वाल नृत्य के दौरान प्राचीनकाल विभिन्न विधाओं का ढोल-दमाऊं की थाप पर मंचन होगा। 24 वर्ष बाद हो रहे इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने अपने सगे-संबंधियों, प्रवासी परिवारों व ध्याणियों को आमंत्रित किया है।