Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 10:35 am IST


लालकुआं में रेलवे कर्मचारी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मामले का सच


हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर विद्युत विभाग में कार्यरत एक तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.रेलवे कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय रमन सिंह मीना रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में तकनीशियन के पद पर कार्यरत था. लालकुआं रेलवे स्टेशन स्थित पावर प्लांट में ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई, स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने उनको रेलवे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां पर सुविधा नहीं मिलने के चलते उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना था कि प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक से मृत्यु हो सकती है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सहित एक पुत्री और तीन पुत्र हैं. बताया जा रहा है कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले रमन सिंह मीणा रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से कार्यरत था. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.